लंदन . ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट ने न्यूयॉर्क से लंदन का 5540 किमी लंबा सफर महज 4 घंटे 56 मिनट में पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया है। ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर सर्विस ‘फ्लाइट रडार 24’ के डेटा के मुताबिक, बोइंग 747 ने शनिवार को न्यूयॉर्क स्थित जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट तक पहुंचने में सबसे कम समय लिया। फ्लाइट ने 1290 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी।
इसे लेकर पायलट ने कहा- ‘सिअारा’ तूफान फ्लाइट को 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे धकेल रहा था। इसी रूट पर एक अन्य फ्लाइट वर्जिन अटलांटिक एयरबस ए350 ने रविवार को हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचने में ब्रिटिश एयरवेज से 1 मिनट ज्यादा समय लिया। इस तरह से दोनों फ्लाइट्स ने पहले के नॉर्वियन एयरलाइंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आमतौर पर फ्लाइट की रफ्तार 850 से 930 किमी प्रति घंटा रहती है।